4078145881738806504
14271021545470334915
Sansad Khel Mahotsav 2025

सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 3 चरण में आयोजित किया जाना है। प्रथम चरण में संकुल स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन कुल 30 स्थानों में आयोजित किया जाएगा। जिसमें ग्रामीण 25 एवं शहरी 05 कुल 30 संकुल का चयन किया गया है। विधानसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव में संकुल के विजेता टीम एवं विजेता खिलाड़ी अपने-अपने विधानसभा में शामिल होंगे। लोकसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव में महासमुन्द के 4 विधानसभा- सरायपाली, बसना, खल्लारी एवं महासमुन्द जिला गरियाबंद के 02 विधानसभा- राजिम एवं बिंद्रानवागढ़ एवं जिला धमतरी के 02 विधानसभा- कुरुद एवं धमतरी कुल 08 विधानसभा शामिल होंगे।
सांसद खेल महोत्सव में सामूहिक खेलों के लिए आयु वर्ग 14 से 19 वर्ष एवं 19 से 24 वर्ष तथा व्यक्तिगत खेलों के लिए आयु वर्ग 14 से 17 वर्ष, 18 से 20 वर्ष एवं 21 से 24 वर्ष के बालक एवं बालिका शामिल होंगे। सामूहिक खेलों में खो-खो, कबड्डी एवं बॉलीबॉल तथा व्यक्तिगत खेलों में 100 मीटर दौंड, 400 मीटर दौंड, गोलाफेंक, भालाफेंक, लंबीकूद, ऊंचीकूद, गेड़ी दौड़ संकुल स्तर पर आयोजित होंगे तथा बैड़़मिंटन खेल में पंजीयन कराने वाले प्रतिभागी विधानसभा स्तर पर सीधे शामिल हो सकेंगे जो 22 से 23 नवम्बर को विधानसभा सरायपाली से प्रारंभ किया जाएगा। विधानसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन विधानसभा सरायपाली में 22 से 23 नवम्बर, विधानसभा बसना में 28 से 29 नवम्बर, विधानसभा खल्लारी में 05 से 06 दिसम्बर एवं विधानसभा महासमुन्द में 12 से 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित किया जाना संभावित है।
आयोजन की तैयारियों के विषय में चर्चा हेतु सांसद लोकसभा महासमुंद श्रीमती रुपकुमारी चौधरी की उपस्थिति में आयोजित बैठक में खेल कैलेण्डर निर्धारित कर जारी किया गया है। बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुन्द श्री हेमंत नंदनवार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण श्री मनोज धृतलहरे, जिला मिशन समन्वयक श्री रेखराज शर्मा उपस्थित रहें। जिनके माध्यम से आयोजन में आवश्यक संसाधन, पुरस्कार, प्रमाण-पत्र, परिवहन, भोजन, आवश्यक सामग्री एवं संपूर्ण व्यवस्था पर चर्चा किया गया। संकुल स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन निम्नानुसार संकुल केन्द्र में आयोजित होंगे, जिसमें शामिल संकुल के पंजीकृत ग्राम पंचायत एवं विद्यालय तथा नगरीय क्षेत्र के विद्यालय एवं खिलाड़ी अपने-अपने केन्द्र के आयोजन स्थल में पात्रता रखने वाले जिले में अध्यनरत एवं निवासरत प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे। आवश्यकता एवं परिस्थिति अनुसार आयोजन तिथि एवं स्थान में परिवर्तन समिति द्वारा किया जा सकता है।
सकुंल स्तरीय आयोजन – जिले में 11 अक्टूबर से 23 नवम्बर तक संकुल स्तरीय आयोजन किया जाएगा। जिसमें 11 से 12 अक्टूबर 2025 को सरायपाली ग्रामीण संकुल के लिए शा. आदर्श उ.मा.वि. सरायपाली एवं शा.उ.मा.वि. तोरेसिंहा सरायपाली में आयोजित होगा जिसमें ग्रामीण संकुल अंतर्गत ग्राम पंचायत एवं विद्यालय शामिल होंगे। इसी तरह 15 से 16 अक्टूबर को नगर पालिका परिषद सरायपाली के खेल मैदान सरायपाली में आयोजित होगा जिसमें शहरी क्षेत्र के खिलाड़ी शामिल होंगे। साथ ही शा.उ.मा.वि. कमरौद बागबाहरा एवं झलप संकुल शा. मिडिल स्कूल झलप महासमुन्द में आयोजन होगा। जिसमें ग्रामीण संकुल के खिलाड़ी शामिल होंगे। 27 से 28 अक्टूबर को नगर पालिका परिषद महासमुन्द का आयोजन मिनी स्टेड़ियम महासमुन्द एवं फॉरेस्ट खेल मैदान महासमुन्द में आयोजित होगा जिसमें शहरी महासमुन्द एवं नगर पंचायत तुमगांव के प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे। साथ ही सांकरा संकुल का आयोजन खेल मैदान पिथौरा में, भोथलडीह संकुल में शा.उ.मा.वि. भोथलडीह सरायपाली में एवं खल्लारी मेला मैदान खल्लारी बागबाहरा में ग्रामीण क्षेत्र के लिए आयोजित होगा।
इसी तरह 30 से 31 अक्टूबर को बेमचा संकुल का आयोजन मिनी स्टेड़ियम महासमुन्द एवं फॉरेस्ट खेल मैदान महासमुन्द में ग्रामीण क्षेत्र के लिए आयोजित होगा एवं इसी तिथि में नगर पालिका परिषद बागबाहरा अंतर्गत सुनसुनिया खेल मैदान बागबाहरा, शा.उ.मा.वि. मोहदा सरायपाली एवं भूकेल संकुल के लिए शा.उ.मा.वि. भुकेल बसना में आयोजित किया जाएगा। 04 से 05 नवम्बर को गोपालपुर संकुल के लिए शा.उ.मा.वि.गोपालपुर पिथौरा में, रायतुम संकुल के लिए शा. उ.मा.वि. रायतुम महासमुन्द में एवं नगर पंचायत बसना में तथा पिथौरा संकुल (ग्रामीण) का आयोजन खेल मैदान पिथौरा में आयोजित किया जाएगा। 07 से 08 नवम्बर को मुनगासेर शा.उ.मा.वि. मुनगासेर में, गढ़फुलझर संकुल शा.उ.मा.वि. गढ़फुलझर बसना में, भुरकोनी संकुल शा.उ.मा.वि. भुरकोनी पिथौरा में एवं तुमगांव संकुल (ग्रामीण) सेजेस तुमगांव महासमुन्द में आयोजित किया जाएगा।
इसके अलावा 11 से 12 नवम्बर को तेन्दूकोना संकुल शा.उ.मा.वि. तेन्दूकोना बागबाहरा में, शहरी नगर पंचायत पिथौरा संकुल खेल मैदान पिथौरा में, छपोराडीह संकुल शा.उ.मा.वि. छपोराडीह महासमुन्द में एवं बजेसाजापाली संकुल शा.उ.मा.वि. बजेसाजापाली बसना में आयोजित किया जाएगा। 15 से 16 नवम्बर को नर्रा संकुल के शा.उ.मा.वि. नर्रा बागबाहरा में, गनेकेरा संकुल ग्राम नवागांव/गनेकेरा बसना में, गड़बेड़ा संकुल शा.उ.मा.वि. गडबेडा पिथौरा एवं जगदीशपुर संकुल हाई स्कूल खेल मैदान जगदीशपुर पिथौरा में आयोजित होगा तथा 22 से 23 नवम्बर को खट्टी संकुल के शा.उ.मा.वि. खट्टी महासमुंद में ग्रामीण क्षेत्र के लिए सांसद खेल आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *