कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा जिला सूरजपुर द्वारा आदेश जारी कर जिले के सभी नागरिकों को सूचित किया गया है कि पटवारी पद पर अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच एवं परीक्षण अनुकंपा नियुक्ति चयन समिति द्वारा किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार चयनित आवेदकों को पटवारी पद पर प्रशिक्षण हेतु अनुकंपा नियुक्ति प्रदाय की जानी प्रस्तावित है। इस संबंध में यदि किसी को आपत्ति हो तो वे कार्यालयीन समय में आदेश जारी होने की तिथि से 7 दिवस के भीतर लिखित आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि श्री कुशाग्र बघेल पिता स्वः श्री गंगाराम बघेल (पदनाम व्याख्याता ,शिक्षा विभाग), श्रीमती शिवनी कुमारी पति स्वः श्री संतोष कुमार गिरी (पदनाम पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग) ,सुश्री रूपा प्रजापति पिता स्वः श्री शोधन राम (पर्यवेक्षक,स्वास्थ्य विभाग)सुश्री नेहा तिर्की माता स्वःश्रीमती भयलेट कल्पना तिर्की (प्रधान पाठक,शिक्षा विभाग, श्री आशुतोष प्रधान पिता स्वः श्री मुलबीत राम प्रधान (प्राचार्य,शिक्षा विभाग) श्री आशुतोष कुमार भगत पिता स्वः श्री मुनेश्वर राम भगत (प्रधान पाठक, शिक्षा विभाग) एवं श्रीमती रानू त्रिपाठी पति स्वः श्री दिनेश त्रिपाठी, (स्वास्थ्य कार्यकर्ता) को पटवारी पद पर प्रशिक्षण हेतु अनुकंपा नियुक्ति प्रदाय किया जाना है।