4078145881738806504
14271021545470334915
ब्रेकिंग न्यूज़
छत्तीसगढ़ बनेगा डेयरी हब! 2047 तक दूध और अंडा उत्पादन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी का लक्ष्य धान खरीदी के लिए जरूरी हुआ एग्रीस्टैक पंजीयन! 31 अक्टूबर तक कराएं रजिस्ट्रेशन, वरना नहीं मिलेगा भुगतान मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान: हर स्कूल में होगा Social Audit, तय होंगे शिक्षा के नए मापदंड! जीएसटी 2.0 से मिलेगी बड़ी राहत! अब रोज़मर्रा की चीज़ें होंगी सस्ती – जानिए कितना होगा फायदा NSS अवॉर्ड 2023: कोरबा की लखनी साहू को मिला राष्ट्रपति सम्मान, छत्तीसगढ़ में जश्न का माहौल! छत्तीसगढ़ को मोदी कैबिनेट की बड़ी सौगात! ₹24,634 करोड़ की रेल परियोजनाओं को मंजूरी, गोंदिया–डोंगरगढ़ लाइन से बदल जाएगा विकास का नक्शा!
Hasdeo River mock drill 2025

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डी. राहुल वेंकट के आदेशानुसार जिले में बाढ़ और आपदा से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए 25 सितम्बर को तहसील नागपुर अंतर्गत ग्राम लाई में हसदेव नदी इंटकवेल और ग्राम लाई स्थित वन विभाग नर्सरी में मॉक एक्सरसाइज आयोजित की जाएगी। इसके पूर्व 23 सितम्बर को टेबल टॉप एक्सरसाइज किया गया था। इस अभ्यास में वास्तविक आपदा जैसी स्थिति बनाकर बचाव, राहत और समन्वय कार्यों का परीक्षण किया जाएगा। इस मॉक एक्सरसाइज के लिए जिला स्तर पर एसडीएम लिंगराज सिदार को इंसिडेंट कमांडर और एसडीएम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एलेक्स टोप्पो को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। साथ ही सभी विभागों को विशेष जिम्मेदारियां दी गई हैं। जिसमें नगर सेना विभाग को अभ्यास हेतु होमगार्ड महिला एवं पुरूष सहित बचाव दल आवश्यक उपकरण सामग्री नाव/बोट की व्यवस्था तथा अग्निशमन वाहन एवं सभी आवश्यक व्यवस्था के साथ शॉवरिंग हेतु 02 पंप के साथ सभी आपदा मित्रों को प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अलावा राजस्व विभाग को अभ्यास स्थल हेतु बनाये गये राहत शिविर के प्रभारी अधिकारी के साथ अभ्यास स्थल में 25 सितम्बर 2025 को प्रातः 10:00 बजे के पूर्व टेन्ट/माईक-बाक्स आदि की व्यवस्था जिला सेनानी के साथ समन्वय कर एकत्रीकरण, सूचनाओं की जानकारी कलेक्टर को दिया जाना/समस्त कार्यवाही का दस्तवेजीकरण कर कलेक्टर के माध्यम से प्रेषण करना एवं आपदा पीड़ित को रा.पु. परिपत्र 6-4 के तहत नियमानुसार आर्थिक सहायता अनुदान राशि करने के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग को एक अस्पताल का चिन्हांकन कर अभ्यास स्थल में डॉक्टर, पैरामेडिकल, जीवन रक्षक दवाईयां, स्ट्रेचर, एम्बुलेंस तथा 02 बेड व्यवस्था करना एवं गंभीर रोगियों को चिकित्सालय भेजने की व्यवस्था करने कहा गया है। इसके अलावा वन विभाग को बाढ़ प्रभावित परिवारों को बांस-बल्ली उपलब्ध कराएगा जबकि परिवहन विभाग अभ्यास स्थल में एक मिनी बस उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही खाद्य विभाग को आवश्यकता अनुसार लगभग सौ भोजन पैकेट की व्यवस्था करने कहा गया है और जनसम्पर्क विभाग को बाढ़ आपदा के अभ्यास हेतु इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया को सूचित करना अलावा अभ्यास स्थल पर फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था करने की निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही पुलिस विभाग को वायरलेस सेट, ट्रैफिक और कानून व्यवस्था के साथ महिला-पुरुष जवानों की तैनाती करने के निर्देश दिए गए है। नगर पालिक निगम को स्थल पर से कचरे को हटाने तथा रास्ते को आवागमन हेतु सुविधा उपल्ब्ध करने के निर्देश दिए है। वहीं शिक्षा विभाग को भारत स्काउट-गाइड, एनसीसी और एनएसएस के 25 बच्चों को शिक्षकों सहित अभ्यास में शामिल करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पीने का पानी, बोतल, गिलास और वाटर फिल्टरिंग उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही विद्युत विभाग को अभ्यास स्थल पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और जल संसाधन विभाग को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचनाओं का दस्तावेजीकरण करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि यह अभ्यास औपचारिकता नहीं है बल्कि वास्तविक आपदा की स्थिति में जान-माल की सुरक्षा के लिए गंभीर तैयारी है। उन्होंने सभी जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने, अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करने और की गई कार्यवाही का विवरण राहत शाखा को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *