भारत सरकार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली के मार्गदर्शन में सरगुजा जिले में बाढ़ बचाव संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) श्री रविंदर गुरूंग, सलाहकार, एनडीएमए की अध्यक्षता में 10 सितम्बर को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में राज्य स्तरीय बाढ़ आपदा प्रशिक्षण की रूपरेखा तय की गई थी। इसके तहत जिला स्तर पर 23 सितम्बर को टेबल टॉप अभ्यास एवं 25 सितम्बर को मॉक ड्रील (काल्पनिक अभ्यास) आयोजित किया जाना है।
मॉक ड्रील का आयोजन दरिमा तहसील अंतर्गत घुनघुटा बांध ग्राम लिबरा में किया जाएगा, जिसमें बाढ़ की आपात स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों की तैयारियों का अभ्यास किया जाएगा।
जिला प्रशासन द्वारा बताया गया है कि आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी कार्यालय कलेक्टर, सरगुजा अम्बिकापुर के सूचना पटल एवं शासकीय वेबसाइट www.surguja.nic.inपर देखी जा सकती है।