जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत संचालित जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति में संविदा पदों पर नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों की पात्र एवं अपात्र आवेदकों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार की स्वीकृति अनुसार मिशन वात्सल्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभिन्न संविदा पदों पर नियुक्तियों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इन आवेदनों की जाँच एवं परीक्षण चयन समिति द्वारा किया गया। परीक्षण उपरांत पात्र एवं अपात्र आवेदकों की सूची तैयार कर सार्वजनिक कर दी गई है।
अंतिम सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://s351ef186e18dc00c2d31982567235c559.s3waas.gov.in/
पर उपलब्ध है। साथ ही पात्र आवेदकों को आगामी व्यक्तिगत साक्षात्कार एवं कौशल परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पृथक सूचना भी जारी की गई है।