प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपने गुजरात दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने भावनगर में आयोजित ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान पीएम मोदी ने 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। भावनगर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने रोड शो किया और जनता का अभिवादन स्वीकारते हुए जवाहर ग्राउंड पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने कहा कि यह आयोजन केवल भावनगर तक सीमित नहीं है बल्कि पूरे भारत के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “भारत की प्रगति की दिशा समुद्र से समृद्धि की ओर है और आज भावनगर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का केंद्र बना है।”
आत्मनिर्भर भारत ही असली दवा – पीएम मोदी
अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि आज भारत दुनिया के लिए विश्व बंधु की भावना से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत का असली दुश्मन कोई देश नहीं बल्कि दूसरे देशों पर निर्भरता है। इसे खत्म करना ही हमारी सबसे बड़ी जीत होगी।
उन्होंने कहा – “चाहे चिप हो या शिप, दोनों ही भारत को आत्मनिर्भर बनाते हैं। 100 दुखों की एक ही दवा है – आत्मनिर्भर भारत।”
कांग्रेस पर सीधा हमला
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक कांग्रेस ने देश की क्षमताओं को नज़रअंदाज़ किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकारों ने देश को लाइसेंस-कोटा राज में उलझाकर रखा और दुनिया के बाजारों से अलग-थलग कर दिया। इसका सबसे ज्यादा नुकसान भारत के युवाओं को हुआ और देश अपनी असली क्षमता के अनुसार प्रगति नहीं कर पाया।
उत्सव और बाजार की रौनक पर बात
पीएम मोदी ने कहा कि वे ऐसे समय में भावनगर पहुंचे हैं जब नवरात्रि का पर्व शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि इस साल जीएसटी में राहत से बाजारों में और ज्यादा रौनक देखने को मिलेगी। उन्होंने इसे ‘समुद्र से समृद्धि’ उत्सव से जोड़ा और कहा कि यह आयोजन भारत की प्रगति का उत्सव है।
सेवा पखवाड़ा और जनता का आशीर्वाद
प्रधानमंत्री ने ‘सेवा पखवाड़ा’ का उल्लेख करते हुए कहा कि विश्वकर्मा जयंती से लेकर हनुमान जयंती तक देशभर में लाखों लोग इसमें शामिल हो रहे हैं। गुजरात में भी बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए हैं।
उन्होंने अपने जन्मदिन (17 सितंबर) पर देश और विदेश से मिली शुभकामनाओं के लिए जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि यही उनके लिए सबसे बड़ी संपत्ति और ताकत है।
दौरे का आगे का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी भावनगर से अहमदाबाद जिले के लोथल स्थित नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स (NMHC) का दौरा करेंगे। करीब 4,500 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस परिसर का उद्देश्य भारत की प्राचीन समुद्री परंपराओं का संरक्षण करना और इसे पर्यटन, अनुसंधान, शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट का केंद्र बनाना है।
पीएम मोदी दोपहर 1:30 बजे समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे और उसके बाद धोलेरा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। भावनगर में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जगह-जगह बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए थे और रोड शो के दौरान सड़कों पर ‘मोदी-मोदी’ के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।
कार्यक्रम से पहले सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा –
“20 सितंबर भारत के समुद्री क्षेत्र और आत्मनिर्भरता के प्रयासों के लिए बेहद अहम दिन है। सुबह भावनगर में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में शामिल रहूंगा। यहां 34,200 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास होगा, जिनका लाभ पूरे भारत के लोगों को मिलेगा।”