छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सरगुजा द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों की श्रृंखला शुरू की गई है। इसकी शुरुआत आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शिविर से हुई, जहां कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने स्वयं रक्तदान कर समाज को प्रेरक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है और एक यूनिट रक्त कई ज़िंदगियां बचा सकता है।
शिविर में जिला प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुरक्षित व वैज्ञानिक पद्धति से रक्त संग्रहण की प्रक्रिया पूरी की।
आगामी प्रस्तावित रक्तदान शिविर
13 सितम्बर 2025 -सीतापुर मारवाड़ी युवा मंच, अग्रसेन भवन सीतापुर, संपर्क : श्री कमलेश (CHC),16 सितम्बर 2025 – मारवाड़ी युवा मंच अंबिकापुर, अग्रसेन भवन अंबिकापुर, संपर्क : श्री शुभम अग्रवाल, श्री यश गर्ग ,17 सितम्बर 2025 – अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद, जैन मंदिर चोपड़ापारा अंबिकापुर एवं ब्लड सेंटर अंबिकापुर, संपर्क : श्री जयंत जैन, 17 सितम्बर 2025 – शहरी स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा, अंबिकापुर, संपर्क : DPM डॉ. पुष्पेन्द्र राम, 19 सितम्बर 2025 – लुंड्रा CHC, संपर्क : श्री राघवेन्द्र चौबे BMO, 20 सितम्बर 2025 – उदयपुर CHC, संपर्क : श्री अशोक पुरकैत (लैब टेक्नीशियन)
जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस शिविरों से न केवल रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित होगी बल्कि लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी.एस. मार्को, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रबंधक डॉ. पुष्पेंद्र राम, डॉ जगरानी एक्का, डॉ चंद्रशेखर गुप्ता, जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।