कोरबा जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पठियापाली की प्राथमिक शाला में लंबे समय से शिक्षक की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। विद्यालय एकलशिक्षकीय होने से एक ही समय पर सभी कक्षाओं को पढ़ाना कठिन हो जाता था। कई बार विद्यार्थियों को खाली बैठना पड़ता था या फिर सभी कक्षाओं के बच्चों को एक साथ पढ़ाना पड़ता था।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के तहत अतिशेष शिक्षकों का समायोजन किया गया, जिससे सैकड़ों विद्यालयों को लाभ मिला है। इसी क्रम में पठियापाली प्राथमिक शाला में भी एक अतिरिक्त शिक्षिका की पदस्थापना की गई है। अब विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार हुआ है और विद्यार्थियों को नियमित रूप से कक्षाएं मिल रही हैं।
प्रधानपाठक श्री जवाहर सिंह ने बताया कि विद्यालय की कुल दर्ज संख्या 32 है, जिनमें अधिकांश विद्यार्थी अनुसूचित जनजाति परिवारों से हैं। पूर्व में यह विद्यालय एकलशिक्षकीय था, जिसके कारण पढ़ाई कराने में दिक्कत आती थी। अब यहाँ शिक्षिका श्रीमती सविता पैंकरा की पदस्थापना हुई है। उनके आने से विद्यार्थियों की पढ़ाई सहज और सुचारू हो गई है।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी नई शिक्षिका के आने पर खुशी व्यक्त की है। कक्षा पाँच के छात्र रुद्र प्रताप सिंह, कक्षा चौथी की अनुष्का और कक्षा पाँचवी की सौम्या कंवर ने बताया कि मैडम हमें बहुत अच्छे तरीके से पढ़ाती हैं। खेल-खेल में हिंदी और अंग्रेजी की वर्णमाला, जोड़-घटाना, पहाड़े और अन्य विषय सीखने को मिलते हैं। वे हमें नैतिक शिक्षा भी देती हैं।
ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में अतिरिक्त शिक्षिका की नियुक्ति से बच्चों की पढ़ाई की चिंता दूर हुई है। अब विद्यार्थियों में विद्यालय आने का उत्साह बढ़ा है और उनकी उपस्थिति में भी सुधार हुआ है। अभिभावकों ने राज्य शासन की युक्तियुक्तकरण नीति की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है।