कलेक्टर श्री विलास भोसकर आज अम्बिकापुर स्थित मल्टी पर्पस परिसर में संचालित ‘सरगुजा 30’ निःशुल्क कोचिंग सेंटर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उनकी पढ़ाई की प्रगति, पुस्तकों की उपलब्धता, छात्रावास की सुविधा तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री भोसकर ने विद्यार्थियों का प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए स्पष्ट लक्ष्य बनाना और उसके लिए निरंतर परिश्रम करना आवश्यक है। कड़ी मेहनत और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी।
उन्होंने छात्रों को समय का सदुपयोग करने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी में अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी। साथ ही, उन्होंने नकारात्मक विचारों से दूर रहते हुए आत्मविश्वास और लगन से पढ़ाई करने को प्रेरित किया।
कलेक्टर ने उपस्थित शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और विद्यार्थियों की आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए उन्हें बेहतर मार्गदर्शन और प्रेरणा मिलनी चाहिए।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश झा, एपीओ श्री रविशंकर पांडेय, शिक्षकगण सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।