4078145881738806504
14271021545470334915
FASTag booking online

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर के यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है। इस मौके पर FASTag Annual Pass की आधिकारिक शुरुआत की गई। यह सालाना पास देशभर के चुनिंदा राष्ट्रीय राजमार्गों (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) पर करीब 1,150 टोल प्लाजाओं पर लागू होगा। सबसे खास बात यह है कि इसकी बुकिंग और एक्टिवेशन पूरी तरह से ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है, यानी अब यूजर्स घर बैठे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग

लॉन्च के पहले ही दिन इस पास को यात्रियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। NHAI के मुताबिक, केवल पहले दिन शाम 7 बजे तक लगभग 1.4 लाख वार्षिक पास बुक और एक्टिवेट कर लिए गए। वहीं, टोल प्लाजाओं पर करीब 1.39 लाख ट्रांज़ैक्शन दर्ज हुए। इतना ही नहीं, लगभग 20,000 से 25,000 यूजर्स लगातार राजमार्गयात्रा ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे। पास एक्टिवेट करने के बाद यूजर्स को टोल शुल्क की शून्य कटौती का एसएमएस भी भेजा जा रहा है।

यात्रियों की सुविधा के लिए NHAI की तैयारियां

यात्रा को आसान और परेशानी मुक्त बनाने के लिए NHAI ने प्रत्येक टोल प्लाजा पर अपने अधिकारी और नोडल अधिकारी तैनात किए हैं। वहीं, 1033 नेशनल हाईवे हेल्पलाइन को भी और मज़बूत किया गया है, जहां अब 100 से अधिक अधिकारियों को जोड़ा गया है ताकि पास धारकों की शिकायतें तुरंत सुलझाई जा सकें।

क्या है FASTag Annual Pass की कीमत और वैलिडिटी?

FASTag Annual Pass की कीमत 3,000 रुपये रखी गई है। यह पास या तो एक साल या 200 ट्रिप्स (जो भी पहले पूरा हो) तक के लिए मान्य रहेगा। फिलहाल यह सुविधा केवल प्राइवेट व्हीकल्स (कार, जीप और वैन) के लिए उपलब्ध है। कमर्शियल वाहनों पर यह पास लागू नहीं होगा।

ऐसे करें FASTag Annual Pass एक्टिवेट

यूजर्स इस पास को NHAI की आधिकारिक वेबसाइट या राजमार्गयात्रा (Rajmargyatra) मोबाइल ऐप से आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं।
प्रक्रिया इस प्रकार है:

राजमार्गयात्रा ऐप पर जाएं और ‘Annual Toll Pass’ टैब चुनें।

एक्टिवेट बटन पर क्लिक करके ‘Get Started’ पर टैप करें।

वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।

मोबाइल पर आए OTP को भरें और पेमेंट गेटवे पर आगे बढ़ें।

पेमेंट मोड चुनकर ₹3,000 का भुगतान करें।

पेमेंट सफल होते ही 2 घंटे के भीतर पास एक्टिवेट हो जाएगा।

ध्यान देने योग्य बातें

पास एक्टिवेट करने से पहले सुनिश्चित करें कि FASTag आपके वाहन के चेसिस नंबर पर रजिस्टर्ड न हो।

पास केवल उसी वाहन पर लागू होगा जो व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) से रजिस्टर्ड हो।

पेमेंट करने से पहले ऐप पर दिख रहे वाहन डिटेल्स की जांच जरूर करें।

पास खरीदने के लिए केवल NHAI की ऑफिशियल वेबसाइट या राजमार्गयात्रा ऐप का ही इस्तेमाल करें। किसी अन्य वेबसाइट या ऐप से खरीदारी करने पर फ्रॉड का खतरा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *