4078145881738806504
14271021545470334915
ब्रेकिंग न्यूज़
education in koriya

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कोरिया जिला एक बार फिर पूरे छत्तीसगढ़ में अग्रणी बनकर उभरा है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में राज्य स्तरीय बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले जिले के मेधावी विद्यार्थियों को आज शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर सम्मानित किया गया। यह गरिमामयी सम्मान समारोह बैकुंठपुर स्थित जिला पंचायत ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षकगण और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

कोरिया जिले ने वर्ष 2024-25 की दसवीं बोर्ड परीक्षा में राज्य में चौथा स्थान और बारहवीं परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है। जिले का दसवीं का परिणाम 92.33% और बारहवीं का परिणाम 92.42% रहा, जो कि राज्य के औसत परीक्षा परिणाम दसवीं में 76% और बारहवीं में 81% से काफी बेहतर है। पिछली वर्ष की तुलना में यह एक उल्लेखनीय प्रगति है, जहां वर्ष 2023-24 में दसवीं में नवां और बारहवीं में सातवां स्थान मिला था, वहीं इस वर्ष यह स्थान ऊंचे स्तर पर पहुंचा।

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की सतत निगरानी और अभिभावकों के सहयोग को दिया। उन्होंने बताया कि ‘मिशन 100’ के अंतर्गत परीक्षा से पहले कमजोर छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं चलाई गईं और ऑनलाइन शिक्षा की भी समुचित व्यवस्था की गई। इसके साथ ही राज्य शासन द्वारा निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों के वितरण के साथ क्यू आर कोड आधारित डिजिटल एक्सेस भी छात्रों को उपलब्ध कराया गया।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि हमारा लक्ष्य आने वाले वर्षों में जिले को राज्य में सर्वोच्च स्थान दिलाना है। कोरिया जिला अब शिक्षा की दृष्टि से प्रेरणा बनेगा और शिक्षक-छात्र-पालक की तिकड़ी इस दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेगी।
सम्मान समारोह में सोनहत और बैकुंठपुर क्षेत्र से बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक व पालक पहुंचे और बच्चों की इस उपलब्धि पर खुशी जताई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और शॉल से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *