IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने एक बार फिर से भक्तों के लिए शानदार धार्मिक यात्रा का आयोजन किया है। “7 ज्योतिर्लिंग यात्रा” नामक यह यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए चलाई जाएगी। यात्रा की शुरुआत गोरखपुर रेलवे स्टेशन से होगी। यह यात्रा कुल 11 रात और 12 दिन की होगी, जिसमें देश के सात प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे।
यात्रा का विवरण
इस यात्रा में श्रद्धालु ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। यात्रा की तारीख 30 जून 2025 से 11 जुलाई 2025 तक तय की गई है।
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग – उज्जैन (मध्य प्रदेश)
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग – मध्य प्रदेश
द्वारिकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग – गुजरात
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग – गुजरात
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग और पंचवटी, कालाराम मंदिर – नासिक, महाराष्ट्र
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग – महाराष्ट्र
घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग – औरंगाबाद (महाराष्ट्र)
ट्रेन और श्रेणियां
ट्रेन में कुल 767 बर्थ हैं। इसमें कम्फर्ट क्लास (2AC), स्टैंडर्ड क्लास (3AC) और इकोनॉमी क्लास (स्लीपर) शामिल है।
कम्फर्ट क्लास का प्रति व्यक्ति किराया 53260 रुपये है।
स्टैंडर्ड क्लास का किराया 40000 रुपये और इकोनॉमी क्लास का किराया 23500 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है।
यात्रा में शामिल सुविधाएं
ट्रेन यात्रा, ठहरने के लिए होटल, यात्रा के दौरान सभी भोजन, स्थानीय परिवहन और यात्रा बीमा की सुविधा दी जाएगी।
यात्रियों के साथ टूर मैनेजर और एस्कॉर्ट्स भी पूरे सफर में रहेंगे।
हर श्रेणी के अनुसार होटल में ठहरने और यात्रा के दौरान अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
पैकेज में क्या शामिल नहीं है
मंदिरों में प्रवेश शुल्क, बोटिंग, एडवेंचर स्पोर्ट्स आदि का खर्च यात्रियों को खुद करना होगा।
खाने में मेन्यू की कोई पसंद उपलब्ध नहीं होगी।
निजी खर्च जैसे कि कपड़े धोने, मिनरल वाटर आदि भी इसमें शामिल नहीं है।
यात्रा का मुख्य कार्यक्रम
यात्रा की शुरुआत गोरखपुर से होगी और रास्ते में मणिकपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, झांसी, ललितपुर समेत कई स्टेशनों से यात्री इसमें शामिल हो सकेंगे। पहले दिन उज्जैन पहुंचकर महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के दर्शन कराए जाएंगे। उसके बाद द्वारका, नागेश्वर, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराते हुए यात्रा वापस गोरखपुर पहुंचेगी। इस धार्मिक यात्रा के जरिए भक्त अपने जीवन में पुण्य और आस्था का अनुभव कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें :Post Office PPF Yojana: सालाना करें इतना जमा, 15 साल में पाएं 12 लाख से अधिक वो भी टैक्स फ्री
The post IRCTC Sawan Tour Package: शिव भक्तों के लिए खुशखबरी, कम बजट में करें इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, जानें फुल डिटेल appeared first on Thepublic News.