हाइलाइट्स
संविधान से 2 शब्द हटाने की बात
राहुल का बीजेपी-RSS पर निशाना
RSS महासचिव के बयान पर राहुल का जवाब
Socialist And Secular: विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संविधान से ‘सोशलिस्ट’ और ‘सेक्युलर’ शब्द हटाने पर विचार RSS महासचिव दत्तात्रेय होसबाले के बयान पर जवाब दिया। राहुल गांधी ने कहा कि RSS और BJP को संविधान नहीं, मनुस्मृति चाहिए। संविधान इन्हें चुभता है, क्योंकि वो समानता, धर्मनिरपेक्षता और न्याय की बात करता है।
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
RSS का नक़ाब फिर से उतर गया।
संविधान इन्हें चुभता है क्योंकि वो समानता, धर्मनिरपेक्षता और न्याय की बात करता है।
RSS-BJP को संविधान नहीं, मनुस्मृति चाहिए। ये बहुजनों और ग़रीबों से उनके अधिकार छीनकर उन्हें दोबारा ग़ुलाम बनाना चाहते हैं। संविधान जैसा ताक़तवर हथियार उनसे छीनना इनका…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 27, 2025
राहुल गांधी ने X पोस्ट में लिखा कि भाजपा-RSS बहुजनों और गरीबों से उनके अधिकार छीनकर उन्हें दोबारा गुलाम बनाना चाहते हैं। संविधान जैसा ताकतवर हथियार उनसे छीनना इनका असली एजेंडा है।
खबर अपडेट हो रही है…
The post Socialist Secular: राहुल गांधी ने कहा-RSS-BJP को संविधान नहीं मनुस्मृति चाहिए, संघ महासचिव दत्तात्रेय के बयान पर जवाब appeared first on Thepublic News.