हाइलाइट्स
यूपी के बरेली में ED की दस्तक
PCS अधिकारी के घर ED का छापा
240 करोड़ के घोटाले का आरोप
Bareilly PCS Officer ED Raid: यूपी के बरेली में ED की टीम ने उत्तराखंड के सीनियर PCS अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह के घर छापा मारा। दिनेश प्रताप सिंह अभी उत्तराखंड की डोईवाला शुगर मिल में अधिशासी निदेशक की पोस्ट पर हैं। दिनेश प्रताप पर 240 करोड़ के घोटाले का आरोप है। ED ने छापेमारी बरेली के इंटरनेशनल सिटी के आवास पर की जो लंबे वक्त से बंद था। मामला उत्तराखंड के नेशनल हाइवे-74 भूमि अधिग्रहण घोटाले से जुड़ा है।
ताला तोड़कर घर में घुसी ED की टीम
गुरुवार सुबह 9 बजे ED की टीम 5 गाड़ियों से दिनेश प्रताप सिंह के घर पहुंची थी। घर पर कोई नहीं था तो अधिकारी ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए। कमरों, अलमारियों और लॉकरों की तलाशी ली गई। कई जरूरी दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए। जांच पूरी होने के बाद टीम सारे दस्तावेज अपने साथ ले जाएगी। रेड के दौरान घर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है।
रेड के दौरान घर के बाहर तैनात पुलिसकर्मी
भूमि अधिग्रहण घोटाले के आरोपी रहे हैं दिनेश
PCS अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह पर 2011 से 2016 के बीच गदरपुर और आसपास के इलाकों में किसानों की कृषि भूमि को गलत तरीके से गैर-कृषि बताकर भारी मुआवजा दिलाने का आरोप है। इस स्कैम में करीब 240 करोड़ रुपये की अनियमितता का खुलासा हुआ था। 2017 में इस केस की जांच कर रही SIT ने दिनेश प्रताप को अरेस्ट करके जेल भेजा था। दिनेश प्रताप 15 महीने जेल में रहे थे और फिर हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिली थी। जांच में पता चला कि इस जमीन घोटाले से कई लोगों को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया गया था।
अधिकारी दिनेश सिंह का राजनीति से जुड़ाव
PCS अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह की पत्नी अलका सिंह राजनीति में एक्टिव रही हैं। वे 2022 के विधानसभा चुनाव में बिथरी चैनपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर प्रत्याशी थीं। इससे पहले वे बीजेपी में थीं, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस में शामिल हो गईं थीं। चुनाव के दौरान भारी खर्च की बात भी सामने आई थी, जिसके बाद ये शक जताया गया कि अवैध कमाई का पैसा चुनाव में लगाया गया है। चल-अचल संपत्तियों की भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि अधिकारी दिनेश सिंह का ये फ्लैट पिछले एक साल से खाली पड़ा है। उनकी बेटी अमेरिका में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ती है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
देवरिया में पिता संग रिक्रूट पहुंचा SP ऑफिस, कर दी ये मांग, ‘सुबह चार बजे नहीं उठ सकता’
Deoria Constable Resignation News: उत्तर प्रदेश पुलिस में हाल ही में एक रिक्रूट ने अजीबोगरीब कारण से इस्तीफा देने की पेशकश कर दी। यह अनोखा मामला देवरिया का है, जहां ज्वॉइंट ट्रेनिंग कोर्स (JTC) के दौरान गाजीपुर निवासी सोमवार को अपने पिता के साथ देवरिया एसपी कार्यालय पहुंच गया। उसने शिकायत करते हुए कहा कि वह सुबह 4 बजे नहीं उठ सकता, इसलिए ट्रेनिंग नहीं कर पा रहा और इस्तीफा देना चाहता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
The post Bareilly PCS Officer ED Raid: बरेली में PCS अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह के घर ED की रेड, 240 करोड़ के घोटाले का आरोप appeared first on Thepublic News.