4078145881738806504
14271021545470334915
ब्रेकिंग न्यूज़

हाइलाइट्स

कल्कि धाम पहुंचीं ममता कुलकर्णी
आचार्य प्रमोद कृष्णम से की मुलाकात
संकीर्तन में भाग लेकर भक्तों संग बिताया समय

Actress Mamta Kulkarni in Kalki Dham: पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी रविवार को संभल जिले के ऐचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने श्रद्धाभाव के साथ मंदिर परिसर में शिला दान किया और मासिक संकीर्तन कार्यक्रम में भाग लेकर आध्यात्मिक वातावरण में समय बिताया।
आचार्य प्रमोद कृष्णम से की मुलाकात
कल्कि धाम में ममता कुलकर्णी ने कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम से भी मिली। बातचीत के दौरान आचार्य कृष्णम ने उन्हें कल्कि धाम के निर्माण कार्य की प्रगति और वहां होने वाले आगामी धार्मिक महोत्सवों की जानकारी दी।
संकीर्तन में भाग लेकर भक्तों संग बिताया समय
धार्मिक भावना से ओतप्रोत इस आयोजन में ममता कुलकर्णी ने श्रद्धालुओं के साथ भजन-कीर्तन में सहभाग करते हुए भक्ति रस में डूबकर समय बिताया। हर महीने आयोजित होने वाले इस मासिक संकीर्तन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। इस बार ममता कुलकर्णी की उपस्थिति के चलते आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा।
ममता कुलकर्णी का यह आध्यात्मिक रुझान एक बार फिर सुर्खियों में है और उनकी यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भी खास उत्साह देखने को मिला।
Lucknow-Mumbai Vande Bharat: देश की पहली एसी स्लीपर वंदे भारत जुलाई से लखनऊ-मुंबई रूट पर दौड़ेगी, 20 कोचों की सुविधा 

देश की पहली एसी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब लखनऊ से मुंबई के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन आगरा, मुरादाबाद, बरेली और निजामुद्दीन जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस हाईटेक ट्रेन का संचालन जुलाई से शुरू होने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 
The post Sambhal News: पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी कल्कि धाम पहुंची! शिला दान कर, संकीर्तन में हुईं शामिल appeared first on Thepublic News.