4078145881738806504
14271021545470334915

MPPSC Assistant Professor Exam: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सहायक प्राध्यापक (Associate Professor ) भर्ती परीक्षा 2024 के पहला चरण की परीक्षा एक जून होगी। इस परीक्षा में 14 विषयों सहित सहायक प्राध्यापक, खेल अधिकारी (Sports Official) और ग्रंथपाल (Librarian) के पद के लिए परीक्षा होगी। जिसमें 44 हजार कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। इसके लिए 5 शहरों में 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
एक घंटा पहले पहुंचें सेंटर पर
आयोग की ओर से परीक्षा को लेकर वेबसाइट पर गाइडलाइन भी अपलोड कर दी गई है। कैंडिडेट्स को स्पष्ट निर्देश हैं कि परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले सेंटर पर पहुंचना होगा। केंद्रों पर अलग-अलग स्तर पर चेकिंग की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों के मुताबिक अकेले इंदौर में 85 केंद्रों पर 32 हजार कैंडिडेट्स के बैठने की व्यवस्था की गई है।
ओएसडी रवींद्र पंचभाई ने बताया कि परीक्षा को लेकर सबसे ज्यादा सेंटर इंदौर में बनाए गए हैं। आयोग ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 दो चरणों में रखी है। पहला चरण 1 जून को होगा और दूसरा 27 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।
पहले चरण में 14 विषयों में 1618 पद रखे गए हैं, सूची इस प्रकार है-

केमिस्ट्री (199)
बाटनी (190)
जूलॉजी (187)
फिजिक्स (186)
गणित (177)
इकोनॉमिक्स (130)
राजनीति शास्त्र (124)
हिंदी (113)
वाणिज्य (111)
अंग्रेजी (96)
भूगोल (96)
समाज शास्त्र (92)
कंप्यूटर साइंस (87)
इतिहास (97)

खेल अधिकारी के 187 और लाइब्रेरियन के 80 पदों पर होगी भर्ती
इसके साथ ही खेल अधिकारी (187) और ग्रंथपाल (80) के पदों पर भी भर्ती की जाएगी। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन में 97 केंद्र बनाए गए हैं। जिसे लेकर आयोग की ओर से सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं
The post MPPSC: एसोसिएट प्रोफेसर, स्पोर्ट्स ऑफिसर और लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 1 जून को, एग्जाम से पहले गाइडलाइन जरूर पढ़ लें appeared first on Thepublic News.