4078145881738806504
14271021545470334915
ब्रेकिंग न्यूज़
छत्तीसगढ़ बनेगा डेयरी हब! 2047 तक दूध और अंडा उत्पादन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी का लक्ष्य धान खरीदी के लिए जरूरी हुआ एग्रीस्टैक पंजीयन! 31 अक्टूबर तक कराएं रजिस्ट्रेशन, वरना नहीं मिलेगा भुगतान मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान: हर स्कूल में होगा Social Audit, तय होंगे शिक्षा के नए मापदंड! जीएसटी 2.0 से मिलेगी बड़ी राहत! अब रोज़मर्रा की चीज़ें होंगी सस्ती – जानिए कितना होगा फायदा NSS अवॉर्ड 2023: कोरबा की लखनी साहू को मिला राष्ट्रपति सम्मान, छत्तीसगढ़ में जश्न का माहौल! छत्तीसगढ़ को मोदी कैबिनेट की बड़ी सौगात! ₹24,634 करोड़ की रेल परियोजनाओं को मंजूरी, गोंदिया–डोंगरगढ़ लाइन से बदल जाएगा विकास का नक्शा!

Indore Illegally Building Blast: इंदौर नगर निगम ने शनिवार, 31 मई को एक 4 मंजिला बिल्डिंग को विस्फोट कर जमींदोज कर दिया। बिल्डिंग के पिलर्स में विस्फोटक लगाकर एक साथ रिमोट से विस्फोट किया और 5 सेकेंड में पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई। इसके बाद काफी देर तक धूल का गुब्बार उड़ता रहा।
एक दिन पहले नगर निगम की टीम यहां कार्रवाई करने पहुंची थी और बिल्डिंग को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया था, लेकिन इससे जेसीबी पर बिल्डिंग गिरने का खतरा था। इसीलिए आज विस्फोटक लगाकर बिल्डिंग को गिराया गया।
इसलिए हुई कार्रवाई
नगर निगम ने जोन-22 के वार्ड 31 में नाले के पास स्थित चार मंजिला व्यवसायिक बिल्डिंग पर कार्रवाई की है। यहां डॉ. इजहार मुंशी पीयू-4 के प्लॉट नंबर 234 पर निर्माण कर रहे थे। यह इमारत स्वीकृत नक्शे और भूमि विकास नियमों के खिलाफ बनाई जा रही थी। नियमानुसार, नाले से 9 मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार का पक्का निर्माण करना मना है। इसके बावजूद नाले के पास बिल्डिंग खड़ी कर दी गई।
अतिक्रमण कर बनाई गई थी बिल्डिंग
बिल्डिंग में तलघर भी बना दिया गया। आगे और पीछे के हिस्से को भी कवर कर लिया गया था। कहा जा रहा है कि डॉ. मुंशी संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय में काम कर रहे हैं। नगर निगम ने कई बार नोटिस देकर निर्माण हटाने के लिए कहा था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसी वजह से निगम ने कार्रवाई की।
ब्लास्ट से इसलिए गिराई गई बिल्डिंग
निगम अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को नगर निगम की टीम बिल्डिंग को हटाने आई थी। कार्रवाई के दौरान जेसीबी से बिल्डिंग की निचली दीवारों को तोड़ा गया। ज्यादा तोड़ने पर बिल्डिंग जेसीबी के ऊपर गिरने का खतरा था। इसलिए टीम ने जेसीबी से जितना हो सका उतना रिमूवल किया। इसके बाद आज (शनिवार)  टीम फिर से यहां कार्रवाई करने आई।
10 से ज्यादा पिलर्स में विस्फोटक लगाए गए
निगम के अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग के 10 से अधिक पिलर्स में विशेषज्ञों की मदद से विस्फोटक लगाए गए। इसके बाद पूरे क्षेत्र में आवाजाही रोककर विस्फोट किया गया। विस्फोट के कुछ ही सेकंड में चार मंजिला बिल्डिंग ध्वस्त हो गई। इस दौरान नगर निगम की टीम ने किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए पूरी सतर्कता बरती।
The post इंदौर में 4 मंजिला बिल्डिंग 5 सेकेंड में जमीदोज: नाले से सटाकर बनाई गई थी बिल्डिंग, निगम ने विस्फोटक लगा कर उड़ाया appeared first on Thepublic News.