4078145881738806504
14271021545470334915
ब्रेकिंग न्यूज़
छत्तीसगढ़ बनेगा डेयरी हब! 2047 तक दूध और अंडा उत्पादन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी का लक्ष्य धान खरीदी के लिए जरूरी हुआ एग्रीस्टैक पंजीयन! 31 अक्टूबर तक कराएं रजिस्ट्रेशन, वरना नहीं मिलेगा भुगतान मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान: हर स्कूल में होगा Social Audit, तय होंगे शिक्षा के नए मापदंड! जीएसटी 2.0 से मिलेगी बड़ी राहत! अब रोज़मर्रा की चीज़ें होंगी सस्ती – जानिए कितना होगा फायदा NSS अवॉर्ड 2023: कोरबा की लखनी साहू को मिला राष्ट्रपति सम्मान, छत्तीसगढ़ में जश्न का माहौल! छत्तीसगढ़ को मोदी कैबिनेट की बड़ी सौगात! ₹24,634 करोड़ की रेल परियोजनाओं को मंजूरी, गोंदिया–डोंगरगढ़ लाइन से बदल जाएगा विकास का नक्शा!

हाइलाइट्स

भोपाल में स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत।
दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में नहा रहा था युवक।
शादी समारोह के दौरान दर्दनाक हादसा।

Bhopal swimming pool accident: राजधानी भोपाल में फार्म हाउस पर स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत हो गई। हादसा गुनगा क्षेत्र स्थित विकेशन विला फार्म हाउस पर हुआ। यहां शादी समारोह के दौरान 20 वर्षीय अयान अहमद और उसके दोस्त स्विमिंग पूल में नहा रहे थे। इस दौरान स्लाइड से पानी में उतरते ही अयान डूब गया। इसके बाद वह बेसुध होकर गहरे पानी में चला गया। इसके बाद दोस्तों ने उसे बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।
भोपाल में शादी समारोह के दौरान हादसा
भोपाल के गुनगा क्षेत्र स्थित विकेशन विला फार्म हाउस में गुरुवार को एक शादी समारोह आयोजित किया गया था। इसमें शामिल होने के लिए कबीटपुरा, तिला जमलपुरा निवासी अयान अहमद (20) अपने दोस्तों के साथ फार्म हाउस पहुंचा था। अयान ई-रिक्शा चालक था और शादी की तैयारियों में पूरा दिन व्यस्त रहा। वह अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने फार्म हाउस गया था, जहां नहाते समय यह हादसा हुआ।
दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में नहाते समय हादसा
बताया जा रहा है शादी समारोह के बाद, अयान और उसके दोस्त स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गए। अयान स्लाइड से पानी में उतरा, लेकिन वह गहरे पानी में चला गया और ऊपर नहीं आया। दोस्तों ने उसे बाहर निकाला और पेट दबाकर उसे होश में लाने की कोशिश की। इसके बाद अयान को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है।
ये खबर भी पढ़े… FOC Team: अब आंधी-बारिश में भी नहीं जाएगी बिजली, 24 घंटे काम करेगी स्पेशल टीम, विद्युत वितरण कंपनी ने की बड़ी पहल
माता-पिता का इकलौता बेटा था अयान
मृतक अयान अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, उसके पिता एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। वह ई रिक्शा चलाकर परिवार की आर्थिक मदद कर रहा था। 20 साल के अयान की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है। फिलहाल, पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस मौके पर मौजूद लोगों और अस्पताल स्टाफ के बयान दर्ज किए हैं। पोस्टमार्टम कर शव परिवार को सौंप दिया गया है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
विपक्ष के नेता राहुल गांधी 3 जून को आएंगे भोपाल: AICC ऑब्जर्वर से करेंगे बातचीत, भितरघातियों को मार्क करेगी कांग्रेस

Rahul Gandhi Bhopal visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 3 जून को भोपाल के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी के दौरे के ठीक दो दिन बाद होने वाले राहुल गांधी के इस दौरे को कांग्रेस के संगठनात्मक सशक्तिकरण के तौर पर देखा जा रहा है। राहुल गांधी AICC पर्यवेक्षकों, प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों से संवाद करेंगे। कांग्रेस में संगठनात्मक पुनर्गठन और भितरघातियों को बाहर निकालने की प्रक्रिया भी तेज होगी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

The post BHOPAL NEWS: मातम में बदलीं शादी की खुशियां, स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत, इकलौता बेटा था अयान appeared first on Thepublic News.