4078145881738806504
14271021545470334915
ब्रेकिंग न्यूज़

हाइलाइट्स

सपा की अभद्र टिप्पणी पर बृजेश पाठक विवाद, FIR दर्ज
भाजपा का विरोध प्रदर्शन, अखिलेश यादव का पुतला फूंका गया
डिप्टी सीएम ने सपा की भाषा पर उठाए सवाल, X पर दी प्रतिक्रिया

Deputy CM Brajesh Pathak Controversy: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) की सोशल मीडिया टीम द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद लखनऊ की सियासत गरमा गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर सपा मीडिया सेल के आधिकारिक अकाउंट से बृजेश पाठक और उनके दिवंगत माता-पिता के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया। इस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी आपत्ति जताई है।
टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई 

भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने इस टिप्पणी को लेकर हज़रतगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने सपा मीडिया सेल और संबंधित लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की। द्विवेदी का आरोप है कि इस तरह की पोस्ट से न केवल डिप्टी सीएम की छवि को ठेस पहुंची है, बल्कि समाज में भ्रम और अशांति फैलाने का भी प्रयास किया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भाजपा कार्यकर्ताओं में इस टिप्पणी को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला, और उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं की मांग है कि अखिलेश यादव सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की प्रतिक्रिया 

इस पूरे विवाद पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने खुद प्रतिक्रिया देते हुए X पर लिखा, “अखिलेश जी, ये आपकी पार्टी की भाषा है? ये आपकी पार्टी का आधिकारिक हैंडल है!! किसी के दिवंगत माता-पिता के लिए शब्दों का ये चयन है? लोकतंत्र में सहमति-असहमति-आरोप-प्रत्यारोप सब चलते हैं, लेकिन क्या आप अपनी पार्टी को इस स्तर पर ले आएंगे? क्या आदरणीया डिंपल जी इस स्त्री विरोधी और पतित मानसिकता को स्वीकार करेंगी? सोचिएगा!”
भाजपा ने कड़ी निंदा की
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने भी इस टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “सपा का यह आधिकारिक हैंडल गाली-गलौज और नीच स्तर की भाषा का पर्याय बन चुका है। किसी भी नेता की आलोचना करना लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन उनके माता-पिता, पत्नी और बच्चों पर हमला करना सपा की गिरती हुई सोच को दर्शाता है।”
गौरतलब है कि सपा मीडिया सेल द्वारा किए गए पोस्ट में बृजेश पाठक के डीएनए की तुलना “सोनागाछी और GB रोड के रेगुलर कस्टमर्स” से करते हुए बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था। इस पोस्ट को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं, जिससे यह मामला और अधिक तूल पकड़ता जा रहा है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सपा की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सियासी गलियारों में इस प्रकरण ने एक नई बहस छेड़ दी है – सोशल मीडिया की आज़ादी बनाम मर्यादा और जवाबदेही।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 
UP News: बिजनौर में बदमाशों पकड़ने के लिए नहर में कूदा कांस्टेबल, अचानक गिरा बिजली का तार, सिपाही की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गुरुवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान एक जांबाज पुलिसकर्मी को अपनी जान गंवानी पड़ी। स्विफ्ट कार में सवार बदमाशों ने पहले एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट… पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 
 
 
 
 
 
The post UP News: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी को लेकर सपा मीडिया सेल के X अकाउंट पर FIR दर्ज, इससे कर दी तुलना… appeared first on Thepublic News.