4078145881738806504
14271021545470334915
ब्रेकिंग न्यूज़
छत्तीसगढ़ बनेगा डेयरी हब! 2047 तक दूध और अंडा उत्पादन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी का लक्ष्य धान खरीदी के लिए जरूरी हुआ एग्रीस्टैक पंजीयन! 31 अक्टूबर तक कराएं रजिस्ट्रेशन, वरना नहीं मिलेगा भुगतान मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान: हर स्कूल में होगा Social Audit, तय होंगे शिक्षा के नए मापदंड! जीएसटी 2.0 से मिलेगी बड़ी राहत! अब रोज़मर्रा की चीज़ें होंगी सस्ती – जानिए कितना होगा फायदा NSS अवॉर्ड 2023: कोरबा की लखनी साहू को मिला राष्ट्रपति सम्मान, छत्तीसगढ़ में जश्न का माहौल! छत्तीसगढ़ को मोदी कैबिनेट की बड़ी सौगात! ₹24,634 करोड़ की रेल परियोजनाओं को मंजूरी, गोंदिया–डोंगरगढ़ लाइन से बदल जाएगा विकास का नक्शा!

हाइलाइट्स

मऊ में 14 मई को रोजगार मेला, सुजुकी मोटर्स में भर्ती
हाई स्कूल, इंटर, आईटीआई पास युवाओं को नौकरी का मौका
चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगा ₹20,000 से ₹24,550 तक वेतन

Rojgar Mela In Mau: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिला सेवायोजन कार्यालय मऊ द्वारा 14 मई 2025 को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला राजकीय आईटीआई सहादतपुरा मऊ परिसर में आयोजित होगा, जिसमें विजन इंडिया-सुजुकी मोटर्स गुजरात प्रा.लि. में टेक्निशियन और हेल्पर पदों पर भर्ती की जाएगी।
योग्यता और वेतन
इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए हाई स्कूल, इंटरमीडिएट या आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर आदि ट्रेड) पास होना जरूरी है। चयनित युवाओं को ₹20,000 से ₹24,550 तक का मासिक वेतन मिलेगा। चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा और चयनित अभ्यर्थियों को गुजरात के अहमदाबाद स्थित सुजुकी मोटर्स यूनिट में नियुक्त किया जाएगा।
जरूरी प्रक्रिया
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। सभी उम्मीदवारों का कैम्पस चयन इसी पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।
सेवायोजन अधिकारी का बयान
जिला सेवायोजन अधिकारी अरविंद पाण्डेय ने बताया कि यह मेला मऊ के युवाओं के लिए रोजगार प्राप्त करने का बेहतरीन अवसर है। उन्होंने अधिक से अधिक पात्र अभ्यर्थियों से मेले में भाग लेने की अपील की है।
Sambhal Jama Masjid Dispute: संभल जामा मस्जिद सर्वेक्षण मामले में हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित, मस्जिद पक्ष ने जताई आपत्ति

उत्तर प्रदेश के संभल जिले की जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद पर दाखिल रिवीजन याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुरक्षित रख लिया है। यह याचिका जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी की ओर से दाखिल की गई थी, जिसमें दीवानी मुकदमे की पोषणीयता (Maintainability) को चुनौती दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 
The post UP Job Vacancy: नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, इस दिन लगेगा रोजगार मेला, यहां जाने कैसे करें आवेदन appeared first on Thepublic News.