4078145881738806504
14271021545470334915
ब्रेकिंग न्यूज़

CG Accident News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सड़क हादसों (Road Accidents) की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और हर दिन किसी न किसी परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट रहा है।
सोमवार और मंगलवार को रायगढ़, बलरामपुर और कोरबा जिलों से आए दर्दनाक हादसों ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि तेज रफ्तार और लापरवाही की ये रफ्तार आखिर कब थमेगी?
रायगढ़ में बाइक सवार महिला की मौत, पति गंभीर

रायगढ़ (Raigarh) जिले के संबलपुरी के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दंपति में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। चक्रधर नगर थाना (Chakradharnagar Police) की टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया।
बलरामपुर में ओवरटेक के दौरान पलटी यात्री बस, 12 घायल

बलरामपुर (Balrampur) जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के झींगों-अलखडीहा मार्ग पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। एनएच-343 (NH-343) पर ओवरटेक करने के प्रयास में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई।
बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। करीब 12 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं और कुछ के बस में फंसे होने की आशंका जताई गई। राजपुर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
कोरबा में मिनी ट्रक ने रौंदे तीन युवक, दो की मौत

कोरबा (Korba) जिले में रेत परिवहन में लगे एक मिनी ट्रक (Mini Truck) ने तेज रफ्तार में तीन बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए और आक्रोश फैल गया। आरोपी ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए खबर: राज्य सरकार ने जारी की इलाज के लिए अस्पतालों की नई लिस्ट, देखें पूरी सूची
The post छत्तीसगढ़ में रफ्तार बनी काल: रायगढ़, बलरामपुर और कोरबा में सड़क हादसे में तीन की गई जान, कई लोग घायल appeared first on Thepublic News.