4078145881738806504
14271021545470334915
Breaking

MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में तीन एक्टिव वेदर सिस्टम-वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ), टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम ने फिर करवट ली है। सोमवार को जहां कई जिलों में तेज हवाएं और बारिश हुई, वहीं मंगलवार, 13 मई को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 38 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में मौसम साफ रहेगा और गर्मी बढ़ेगी।
भोपाल में शाम तक बदलेगा मौसम
भोपाल में मंगलवार को दिन की शुरुआत सामान्य हुई, लेकिन सूर्योदय होते ही तेज हवाएं चलने लगी। इन हवाओं ने गर्मी से कुछ राहत दिलाई। आसमान में मामूली बादल छाए हैं। शाम होते-होते मौसम बदलने के आसार लग रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, रात में कई जिलों में बारिश हो सकती है। सोमवार को भोपाल में पूरे दिन धूप खिली रही, शाम को मौसम बदल गया। कुछ इलाकों में कुछ बूंदाबांदी भी हुई।
इन जिलों का बदला रहेगा मौसम
मंगलवार को जिन जिलों में मौसम में बदलाव होगा, उनमें भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा शामिल हैं। यहां 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चलने की संभावना है।
ग्वालियर में 40 डिग्री पार रहा टेम्प्रेचर
सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में दिन का तापमान फिर से 41 डिग्री के पार चला गया। खजुराहो सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस था। सतना में 40.7 डिग्री, रीवा में 40.5 डिग्री और नरसिंहपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बड़े शहरों में भोपाल का तापमान 38.4 डिग्री, इंदौर में 36.7 डिग्री, ग्वालियर में 40.4 डिग्री, उज्जैन में 37.8 डिग्री और जबलपुर में 38.3 डिग्री रहा। इकलौते हिल स्टेशन पर तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
खबर अपडेट हो रही है….
The post MP में 38 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट: ग्वालियर का तापमान 40 डिग्री पार, भोपाल में तेज हवाओं के साथ दिन की शुरुआत appeared first on Thepublic News.