4078145881738806504
14271021545470334915

हाइलाइट्स

यूपी में नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अटकलें तेज
प्रशांत कुमार 31 मई को डीजीपी पद से होंगे रिटायर
तिलोत्तमा वर्मा पहली महिला डीजीपी बन सकती हैं

New DGP of UP: उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग के नए मुखिया को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। मौजूदा डीजीपी प्रशांत कुमार 31 मई को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। ऐसे में प्रदेश में अगला डीजीपी कौन होगा, यह सवाल ब्यूरोक्रेसी से लेकर राजनीतिक गलियारों तक चर्चा का विषय बना हुआ है। अभी तक गृह विभाग ने न तो संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को पैनल भेजा है और न ही डीजीपी चयन के लिए नियमावली के तहत कोई समिति गठित की गई है।
मई में तीन डीजी स्तर के अधिकारी होंगे रिटायर
मई के अंत में डीजीपी प्रशांत कुमार के साथ डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री और डीजी टेलीकॉम संजय एम. तरड़े भी रिटायर हो रहे हैं। इनके सेवानिवृत्त होने के बाद वरिष्ठ आईपीएस अफसरों की सूची में बदलाव होगा। सूची में शीर्ष पर संदीप सांलुके, दलजीत सिंह चौधरी और रेणुका मिश्रा का नाम आ जाएगा। इनके बाद एमके बशाल, तिलोत्तमा वर्मा, आलोक शर्मा, पीयूष आनंद और राजीव कृष्ण का नंबर आता है।
ये नाम माने जा रहे हैं मजबूत दावेदार
डीजीपी पद के लिए जिन नामों की चर्चा जोरों पर है, उनमें दलजीत सिंह चौधरी, राजीव कृष्ण और अतुल शर्मा प्रमुख हैं। हालांकि दलजीत सिंह चौधरी इस समय बीएसएफ के डीजी हैं और आलोक शर्मा एसपीजी की कमान संभाल रहे हैं। दोनों की सेवानिवृत्ति में छह महीने से अधिक समय बाकी है।
राजीव कृष्ण, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष और विजिलेंस निदेशक हैं, एक मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। उनकी सेवा अवधि अभी चार साल बची हुई है।
पहली महिला डीजीपी बनने की भी संभावना
प्रशिक्षण विभाग की डीजी तिलोत्तमा वर्मा का नाम भी संभावितों में शामिल है। यदि उन्हें चुना जाता है, तो वह उत्तर प्रदेश की पहली महिला डीजीपी बनेंगी। तिलोत्तमा वर्मा लंबे समय तक सीबीआई में भी सेवाएं दे चुकी हैं। उनके पति आशीष गुप्ता, जो उत्तर प्रदेश काडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं, हाल ही में वीआरएस के लिए आवेदन कर चुके हैं।
निर्णय पर टिकी निगाहें
अब सबकी निगाहें केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर टिकी हैं कि वे किस अधिकारी को प्रदेश पुलिस की कमान सौंपते हैं। इसको लेकर यूपी की ब्यूरोक्रेसी में उत्सुकता और चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
UP News: पूर्व एसीपी मोहसिन खान के निलंबन पर हाईकोर्ट की रोक, कहा- यौन संबंध कदाचार की श्रेणी में नहीं आता

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने कानपुर में तैनात रहे पूर्व एसीपी मोहसिन खान के निलंबन आदेश पर रोक लगा दी है। न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पवार की एकल पीठ ने यह आदेश मोहसिन खान की सेवा संबंधी याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
The post UP News: कौन होगा उत्तर प्रदेश का अगला DGP? प्रशांत कुमार 31 मई को डीजीपी पद से होंगे रिटायर appeared first on Thepublic News.