4078145881738806504
14271021545470334915
ब्रेकिंग न्यूज़
Bhopal News: नालों की हो सफाई, स्ट्रीट लाइट और गड्ढों की मरम्मत पर फोकस, नगर निगम अध्यक्ष ने अधिकारियों को दिए निर्देश Panna Adiwasi Mahila ASI Video: पन्ना में ASI ने वाहन चेकिंग के दौरान आदिवासी महिला को पीटा, SP ने किया सस्पेंड MP BPL Card: एमपी में बीपीएल पोर्टल बंद, नहीं जुड़ रहे नए नाम, गरीबी रेखा का राशन कार्ड नहीं बनने से कई परिवार परेशान Gwalior Mahila Congress: महिला कांग्रेस के WhatsApp ग्रुप में आए गंदे फोटो-वीडियो, मचा हड़कंप, जिलाध्यक्ष ने मांगी माफी Chandrashekhar azad controversy: नगीना सांसद चंद्रशेखर के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत, रोहिणी ने शुरू की कानूनी लड़ाई Dewas Family Suicide Case: MP में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने खाया जहर, पति-पत्नि और एक बेटी की मौत, जानें पूरा मामला

CG Kharora Accident: रायपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर खरोरा में बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस वक्त हुई जब ग्रामीण एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। वे स्वराज माजदा वाहन में सवार थे, तभी उनकी गाड़ी एक के बाद एक दो ट्रकों से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं। हादसे की खबर ने पूरे छत्तीसगढ़ को हिला कर रख दिया है। 
PM राहत कोष से सहायता राशि देने का ऐलान 
दुर्घटना (CG Kharora Accident) की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के माध्यम से संवेदना प्रकट की और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से देने की घोषणा की। पीएम मोदी ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया और कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। 
CM विष्णुदेव साय ने किया मुआवजे का ऐलान 
इस भीषण हादसे के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को पाँच-पाँच लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए और जिला प्रशासन राहत-बचाव कार्यों में कोई कोताही न बरते। 
एक ही परिवार के कई सदस्य हादसे के शिकार 
हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें कई एक ही परिवार से हैं। आनंद गांव, मोहंदी, चतौट और नगपुरा जैसे गांवों के परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतकों में 6 साल की भूमि साहू, 4 महीने का उमंग, 60 वर्षीय नंदनी साहू जैसी कई उम्र के लोग शामिल हैं। इन गांवों में मातम का माहौल है, हर गली, हर घर से विलाप की आवाजें सुनाई दे रही हैं। 
 
ये भी पढ़ें:    CG TI Suspend: रेत माफिया ने आरक्षक को उतारा मौत के घाट, IG ने एक्शन लेते हुए थानेदार को किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला
प्रशासन कर रहा है राहत कार्य 
जिला प्रशासन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचा चुकी है। कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल और अस्पताल में लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी घायल व्यक्तियों को तुरंत बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए और उनके परिवारों को हरसंभव मदद दी जाए। 
राज्य और केंद्र सरकार की संयुक्त पहल, राहत कार्यों में हो रही तेजी 
यह राहत की बात है कि इस दुखद घटना (CG Kharora Accident) के बाद राज्य और केंद्र दोनों सरकारें तत्काल हरकत में आई हैं। पीएम राहत कोष और राज्य सरकार दोनों से सहायता की घोषणाएं एक मजबूत प्रशासनिक और मानवीय पहलू को दर्शाती हैं। यह दिखाता है कि ऐसे संकट में शासन व्यवस्था किस तरह जनहित में सक्रिय होती है। 
 
ये भी पढ़ें:    PM आवास योजना में लापरवाही पर गरियाबंद कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, मीटिंग में ही 11 पंचायत सचिवों को थमाया नोटिस
The post CG Kharora Accident: खरोरा सड़क हादसे में 14 की मौत, PM मोदी और CM साय ने जताया शोक, राहत राशि का किया ऐलान appeared first on Bansal news.