4078145881738806504
14271021545470334915

सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पशु चिकित्सा विभाग ने बताया कि आखिरी सैंपल 15 अप्रैल 2025 को भेजा जाएगा। अगर यह रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है, तो सरकारी पोल्ट्री फार्म में सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू की जा सकेंगी। पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डीडी झरिया ने बताया, “कोरिया जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद रायगढ़ में भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है, ताकि बर्ड फ्लू जैसी कोई समस्या दोबारा न हो।” उन्होंने आगे कहा कि विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। पोल्ट्री संचालकों को भी जागरूक किया गया है, ताकि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना विभाग को दें। क्या है बर्ड फ्लू बर्ड फ्लू, जिसे एवियन इन्फ्लूएंजा भी कहा जाता है, एक वायरल बीमारी है जो मुख्य रूप से पक्षियों को प्रभावित करती है। यह रोग H5N1 जैसे वायरस के कारण फैलता है और पोल्ट्री पक्षियों में तेजी से फैलने की क्षमता रखता है। यह बीमारी न केवल पक्षियों के लिए घातक है, बल्कि कुछ मामलों में यह इंसानों में भी फैल सकती है, जिसके चलते इसे गंभीरता से लिया जाता है। छत्तीसगढ़ में पहले भी बर्ड फ्लू के मामले सामने आ चुके हैं और हर बार इसने पोल्ट्री व्यवसाय को भारी नुकसान पहुंचाया है। रायगढ़ में फरवरी में हुए प्रकोप के बाद अब कोरिया में इसकी पुष्टि ने प्रशासन को और सतर्क कर दिया है।

ByMonesh tiwari

Apr 4, 2025

छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की ओर से आम नागरिकों को सुविधा देते हुए घर बैठे ही वाहनों का पंजीयन और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है। परिवहन विभाग के सचिव एस प्रकाश ने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से निर्मित परिवहन सेवा पोर्टल Parivahan.gov.in में जाकर आवेदकों द्वारा वांछित सेवा का चुनाव कर आधार अभिप्रमाणन द्वारा उक्त सेवा का लाभ लिया जा सकता है। आधार अभिप्रमाणन के बाद परिवहन पोर्टल में दिये गए सेवाओं के तहत वाहन से संबंधित 23 सेवाएं और सारथी (चालक लाईसेंस से संबंधित) के 19 सेवाएं शामिल हैं।

वाहन से संबंधित सेवाएं
मोटर वाहन के अस्थायी पंजीकरण के लिए आवेदन, पूर्ण निर्मित बॉडी वाले मोटर वाहन के पंजीकरण के लिए आवेदन, पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC) की डुप्लिकेट जारी करने के लिए आवेदन, पंजीकरण प्रमाणपत्र शुल्क जमा करना, पंजीकरण प्रमाणपत्र के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) प्रदान करने के लिए आवेदन, पंजीकरण प्रमाणपत्र में पते में परिवर्तन, शुल्क के विरुद्ध पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC) विवरण देखें, मोटर वाहन के स्वामित्व के हस्तांतरण की सूचना, मोटर वाहन के स्वामित्व के हस्तांतरण के लिए आवेदन, किराया-खरीद समझौते का समर्थन, किराया-खरीद समझौते की समाप्ति, नए परमिट जारी करना, डुप्लिकेट परमिट जारी करना, परमिट का स्थायी समर्पण, परमिट का हस्तांतरण, परमिट का हस्तांतरण (मृत्यु मामला), परमिट का नवीनीकरण परमिट, परमिट प्राधिकरण का नवीनीकरण, विशेष परमिट के लिए आवेदन, अस्थायी परमिट के लिए आवेदन, परिवहन सेवाओं के लिए रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना, डुप्लीकेट फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करना और वाहन का रूपांतरण सेवाएं शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *