4078145881738806504
14271021545470334915
ब्रेकिंग न्यूज़

हरदी बाजार ग्राम पंचायत धतूरा में त्रिदिवसीय संगीतमय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कथा वाचक कामता प्रसाद शरण जी (गरियाबंद) वाले के सानिध्य में एवं भगवताचार्य पंडित श्री दयानंद कृष्णा जी (भलपहरी) वाले के द्वारा नित्य पूजा कराया जाएगा ।

कथा कलश यात्रा के साथ 8 मार्च से 10 मार्च तक कथा का अमृतमय रसपान कराया जाएगा एवं 11 मार्च को हवन पूजा और सहस्त्रधारा कथा विराम होगा आयोजक समिति द्वारा सभी क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तजनों को सादर आमंत्रित किया है कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भगवान शिव जी के कथा का अमृतमय रसपान ग्रहण करने पहुंचे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *