यूपी के गोरखपुर से प्रयाग महाकुंभ 2025 के लिए श्रद्धालुओं की यात्रा आसान बनाने के उद्देश्य से रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों का संचालन रविवार से शुरू होगा, जो खासतौर पर मेले में जाने वाले यात्रियों के लिए है. रविवार रात 8:30 बजे गोरखपुर से ‘झूसी मेला स्पेशल ट्रेन (05104)’ चलाई जाएगी. झूसी से गोरखपुर लौटने के लिए ‘05103 झूसी-गोरखपुर मेला स्पेशल ट्रेन’ सुबह 7:45 बजे उपलब्ध रहेगी.