4078145881738806504
14271021545470334915
CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को धमतरी पहुंचे। नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले उनका यह दूसरा दौरा था। शहर की जनता की नजरें बड़ी घोषणा पर थी। पत्रिका ने एक दिन पहले ही धमतरी शहर को नालंदा लाइब्रेरी की सौगात मिलने की खबर दी थी। खबर पर मुहर लगी और सांसद रूपकुमारी चौधरी की मंच से मांग पर सीएम ने नालंदा लाइब्रेरी की घोषणा की।
इसके अलावा उन्होंने पीजी कालेज के लिए विधि भवन और कंडेल कालेज के लिए भवन देने की घोषणा की। इसके पूर्व सीएम अपने हेलीकाप्टर से इंडोर स्टेडियम में उतरे यहां प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम 3.30 बजे शुरू हुआ। मंच में अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम अरूण साव, सांसद रूपकुमारी चौधरी, भोजराज नाग, प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक अजय चंद्राकर,प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा, पूर्व विधायक रंजना साहू, इंदर चोपड़ा, पिंकी शिवराज शाह आदि उपस्थित थे।
डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि धमतरी के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। 268 करोड़ के कार्यो की साय सरकार सौगात दे रहे हैं। पिछले 5 साल तक कांग्रेस शासन में प्रदेश में विकास का टोटा था। साय सरकार के 1 साल के कार्यकाल में अरबों के कार्य हुए और हो रहे है। धमतरी सहित 6 नगरीय निकाय को पिछले एक साल में 182 करोड़ की स्वीकृति दी। अकेले धमतरी निगम को 1 साल में 42 करोड़ की स्वीकृति दी है।
प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि स्वामित्व कार्ड योजना 2020 में लागू हुआ। लेकिन कांग्रेस ने कियान्वयन नहीं किया। प्रदेश में 1 साल में 60 हजार लोगों को स्वामित्व कार्ड मिला। सांसद रूपकुमारी चौधरी ने मंच से धमतरी के लिए नालंदा लाइब्रेरी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि 1 साल में अरबों के काम हुए। सांय-सांय विकास हो रहा है।

बालोद में बनेगा 400 सीटर ऑडिटोरियम

सांसद भोजराज नाग ने मोदी की गारंटी को शत-प्रतिशत पूरा करने की बात कही। कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि धमतरी निगम के 138 साल के इतिहास में पहली बार कांग्रेस ने निगम का रास्ता देखा। एक बार घटी यह घटना दुर्घटना थी। ऐसा अब दोबारा नहीं होगा। धमतरी में औधोगिक क्षेत्र नहीं है। पूर्व के प्रयास पर विवाद के चलते क्रियान्वयन नहीं हुआ। धमतरी में बना पालिटेक्निक कालेज जनभागीदारी से बना। बाद में इसका शासकीयकरण हुआ।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद धमतरी को कोई बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं हुई। इसके समकक्ष के निक ायों में मेडिकल कालेज भी खुल गए। धमतरी में मेडिकल कालेज खुले ये जिला मुयालय है। सभी की ओर से ये अपेक्षा करता हूं कि सीएम इस विषय पर विचार करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कुरूद व अन्य क्षेत्र के लिए बाद में मांग लेंगे। आज धमतरी का अवसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *