Jharkhand News: बुधवार की शाम को झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित बड़गड़ के गड़िया गांव के कनहर नदी के समीप बाघ को देखे जाने की सूचना वन विभाग को मिली. फिर गांव सहित रामर में पहुंच कर बछड़े को बाघ द्वारा घायल करने की सूचना मिली. इसके बाद बीते दो दिनों से वन विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है.