LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को कर्नाटक के दौरे पर रहने वाले हैं. इस साल चुनावी राज्य की ये उनकी छठी यात्रा है. प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक में लगभग 16,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे (bangalore-mysore expressway) बनने के बाद बेंगलुरु और मैसूर के बीच यात्रा का समय लगभग 3 घंटे से घटकर केवल 75 मिनट रह जाएगा. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक PM मोदी दोपहर में मांड्या में कई प्रमुख सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.