Pungro kiphire Election 2023: नागालैंड की पुंगरो-किफिरे विधानसभा सीट पर मतगणना कुछ देर में शुरू हो रही है. इस सीट पर कांग्रेस ने सीटिंग विधायक टी. अत्सुबा (T. Atsuba) को चुनाव लड़ाया है. नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने एस किसुमेव यिमचुंगर (S. Kiusumew Yimchunger) और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) ने टी. यांगसियो संगतम (T. Yangseo Sangtam) पर चुनावी दांव लगाया है.