six friend death in road accident: देर रात गुरुग्राम से पार्टी करने के बाद यह लोग वापस फरीदाबाद होते हुए पलवल लौट रहे थे कि तभी गुरुग्राम फरीदाबाद रोड पर इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई थी. गाड़ी इतनी तेज थी कि वह डिवाइडर से टकराने के बाद रोड के दूसरी साइड चली गई. तभी वहां तेज गति से आ रहे डंपर से इनकी टक्कर हो गई, जिस गाड़ी में सवार थे उस गाड़ी के हालत देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि हादसा कितना जबरदस्त रहा होगा.