lal bihari mritak news: उत्तर प्रदेश के आजमढ़ जनपद के मुबारकपुर के अमिलो गांव के रहने वाले लालबिहारी मृतक को हाईकोर्ट लखनऊ की बेंच ने 25 करोड रुपए के मुआवजे की याचिका को खारिज कर दिया है. इस बीच हाइकोर्ट के फैसले पर लालबिहारी मृतक ने दावा किया कि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ वे सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर करेंगे. उन्होने कहा कि उन्हे संविधान व कोर्ट पर पूरा भरोसा है.