Japanese Woman Harassed case: दिल्ली में होली के दिन जापान की एक महिला से छेड़खानी और मारपीट के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का कहना है कि युवा पर्यटक मध्य दिल्ली के पहाड़गंज (Paharganj) में रह रही थी. वहीं इस घटना के तीनों आरोपी भी उसी इलाके में रहते हैं. इनमें से एक आरोपी नाबालिग है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पीड़ित लड़की ने अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है और वह कल बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए रवाना हो गई.