Cyber Theft: तेलंगाना पुलिस ने सरकार और महत्वपूर्ण संस्थानों के संवेदनशील डेटा समेत 16.8 करोड़ नागरिकों और सैन्यकर्मियों की पर्सनल डेटा लीक करने के मामले में शामिल खातिर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. डेटा चोरी के इस मामले में 1.2 करोड़ WhatsApp यूजर्स और 17 लाख फेसबुक उपयोगकर्ताओं भी शामिल हैं.