ये कहानी यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी 51 वर्षीय दिनेश कुमार की है. दिन हर दिन टूटी फूटी साइकिल पर प्रतिदिन सुबह घर से निकलते हैं, सुबह शाम साइकिल पर ब्रेड और टॉफियां बेचकर अपना पेट भरने वाले दिनेश कुमार दिन भर की कमाई से जुटाए गए पैसों से प्लेन कागज और कुछ स्केच लेकर खबरें लिखते हैं.