Raipur News: नगर निगम रायपुर ने आगामी बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए तैयारियां तेज कर दी हैं। महापौर मीनल चौबे (Mayor Meenal Chaubey) और आयुक्त विश्वदीप (Commissioner Vishwadeep) ने सभी जोन कमिश्नरों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि शहर के किसी भी हिस्से में जलभराव न हो। यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जोन स्तर पर सतत निगरानी और विशेष सफाई के निर्देश
महापौर और आयुक्त ने कहा कि जिन इलाकों में अक्सर जलभराव होता है, वहां पहले से ही विशेष निगरानी और सफाई कर ली जाए। इसके लिए मशीन, मानव बल (Manpower), बोल्डर, पाइप और अन्य संसाधनों का इस्तेमाल किया जाए। साथ ही सभी जोन कमिश्नर इन क्षेत्रों का भौतिक निरीक्षण कर उचित तैयारी सुनिश्चित करें।
इन इलाकों पर विशेष ध्यान
महापौर ने जोन 1 से लेकर जोन 10 तक के उन क्षेत्रों की सूची जारी की है जहां हर साल भारी बारिश में जलभराव की समस्या होती है। जिनमें लक्ष्मी धर्मकांटा, गंगा नगर, कोयला बस्ती, रामेश्वर नगर, ब्रह्मदेयी पारा, देवेंद्र नगर, फाफाडीह, गांधी नगर, कनाल रोड, अरमान नाला, गद्दा लाइन, मिलेनियम चौक, आछी तालाब, गोकुल नगर, अटल आवास और दया नगर जैसे इलाके प्रमुख हैं।
निगम ने दिए विशेष संसाधन जुटाने के निर्देश
निगम प्रशासन ने प्रत्येक जोन कमिश्नर को पर्याप्त मात्रा में संसाधन, जैसे – ड्रेनेज मशीनें, पंप, बालू-बजरी, आपातकालीन वाहन और मजदूरों की टीमें तैयार रखने को कहा है, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत राहत कार्य किया जा सके।
सार्वजनिक जवाबदेही तय होगी
आयुक्त विश्वदीप ने कहा कि जनता को किसी भी हाल में जलभराव जैसी समस्याओं से नहीं जूझने दिया जाएगा। यदि किसी क्षेत्र में जलभराव हुआ तो वहां के जोन अधिकारी की जवाबदेही तय कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: महासमुंद जिले में प्रशासनिक फेरबदल: कलेक्टर ने किए 7 तहसीलदारों के तबादले, नमिता मारकोले बनीं पिथौरा तहसीलदार
यह भी पढ़ें: कोंडागांव में युक्तियुक्तकरण के खिलाफ कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन: पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प, मोहन मरकाम जमीन पर गिरे
The post रायपुर में मानसून से पहले अलर्ट: महापौर और आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश, जलभराव की शिकायत पर तय होगी जिम्मेदारी appeared first on Thepublic News.