बेंगलुरु की लड़की आकांक्षा गौड़ ने अपने ट्विटर हैडल @sia_steel पर ट्वीट कर बेंगलुरु के लोगों से पूछा कि क्या उन्हें लगातार “स्थैतिक झटके” लग रहे हैं? कुछ लोगों ने प्रतिक्रियाओं में समर्थन किया है तो कुछ ने बहुत हीं मजेदार रिप्लाई किया है जैसे वे थॉर बनने की दौर से तो नहीं गुजर रहे हैं.