New delhi news: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सराय काले खां इलाके में रैपिड मेट्रो निर्माण स्थल के पास एक प्लास्टिक बैग में अज्ञात महिला के शरीर के क्षत-विक्षत अंग मिलने के बाद हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस ने इस अंगों को बरामद कर लिया है. पुलिस को जो अंग मिले हैं, वह गले हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.