4078145881738806504
14271021545470334915

आज 28 अप्रैल को सीएम विष्‍णुदेव साय तीन विभागों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। मंत्रालय (माना) में आयोजित विभागीय बैठकों में, पहली समीक्षा बैठक सुबह 11:30 बजे से शुरू हो रही है। इस समीक्षा बैठक (CG Review Meeting) में राज्य के प्रमुख विभागों की कार्ययोजनाओं और प्रगति पर चर्चा होगी।

गृह विभाग की बैठक में पिछले तीन दिनों से जारी नक्‍सली मुठभेड़ और नक्‍सल मोर्चे पर विस्‍तार से चर्चा के बाद सीएम साय कोई बड़ा आदेश दे सकते हैं। मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव भी बैठक में शामिल होंगे।

गृह विभाग के कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक

दिन की शुरुआत गृह विभाग की समीक्षा बैठक से की जाएगी। मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था, सुरक्षा हालात (CG Review Meeting) और अपराध नियंत्रण से जुड़ी योजनाओं पर विभागीय अधिकारियों से प्रत्यक्ष संवाद करेंगे। इस समीक्षा के दौरान राज्य में महिला सुरक्षा, साइबर अपराध नियंत्रण और आपराधिक घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई जैसे मुद्दे भी एजेंडे में रहेंगे। साथ ही नक्‍सल मोर्चे पर सरकार की नीतियों को लेकर भी निर्णय हो सकते हैं। डिप्टी सीएम विजय शर्मा इस सत्र में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

पंचायत और ग्रामीण विकास पर फोकस

गृह विभाग के बाद दोपहर 12:00 बजे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक  प्रस्तावित है। इस बैठक में गांवों के विकास कार्यों, रोजगार सृजन योजनाओं, स्वच्छता अभियान और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की समीक्षा की जाएगी। पंचायतों को अधिक सशक्त बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर भी रणनीति तय होगी। डिप्टी सीएम विजय शर्मा इस सत्र में भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।

नगरीय प्रशासन विभाग के कामों की समीक्षा

दोपहर 3:30 बजे नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की समीक्षा बैठक  होगी। मुख्यमंत्री शहरी क्षेत्रों में चल रही विकास परियोजनाओं, स्वच्छता मिशन, स्मार्ट सिटी योजनाओं और बुनियादी सुविधाओं के उन्नयन कार्यों की प्रगति का जायजा लेंगे। शहरी सेवाओं में पारदर्शिता और नागरिक सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव मौजूद रहेंगे और विभागीय प्रस्तुतिकरण में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *