CG Teachers Union Demand: छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। राज्य के 21 शिक्षक संगठनों ने पहली बार एक साझा मंच बनाकर राज्य सरकार से अपनी लंबित मांगों के समाधान के लिए साझा रणनीति तैयार की है।
यह शिक्षक संगठन क्रमोन्नति वेतनमान (Promotion Pay Scale), युक्तियुक्तकरण (Rationalization) को रद्द करने, पेंशन (Pension Benefits) और प्राचार्य पदोन्नति में बीएड की अनिवार्यता खत्म करने जैसी कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं।
14 और 16 मई को हुई दो महत्वपूर्ण बैठकें
साझा मंच की पहली बैठक 14 मई को रायपुर (Raipur) के शंकर नगर (Shankar Nagar) स्थित राजपत्रित अधिकारी कर्मचारी संगठन कार्यालय में आयोजित की गई थी। इसके बाद 16 मई को ऑनलाइन बैठक हुई, जिसमें सभी 21 संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
इन बैठकों में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 19 मई को मांगों को लेकर मंत्रालय में ज्ञापन सौंपा जाएगा। लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों (unavoidable reasons) से यह कार्यक्रम अब 20 मई, मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
वेतनमान, पेंशन और पदोन्नति समेत ये मांगें
युक्तिकरण (Rationalization) प्रक्रिया को पूरी तरह समाप्त किया जाए।
‘सोना साहू (Sona Sahu)’ की तर्ज पर सभी पात्र शिक्षकों को एरियर्स सहित क्रमोन्नति वेतनमान दिया जाए।
प्रथम सेवा गणना के आधार पर पेंशन और अन्य लाभ दिए जाएं।
प्राचार्य पदोन्नति में बीएड (B.Ed) की अनिवार्यता समाप्त की जाए और डीएड/बीएड (D.Ed/B.Ed) दोनों को मान्यता दी जाए।
20 मई को मंत्रालय का होगा घेराव
सभी शिक्षक संगठन 20 मई, मंगलवार को सुबह 11:00 बजे तक मंत्रालय महानदी भवन परिसर (Mantralaya Mahanadi Bhavan Complex) में एकत्रित होंगे।
यह भी पढ़ें: रायपुर पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट: आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के परिजनों से की मुलाकात, सरकार को घेरा
The post छत्तीसगढ़ में 21 शिक्षक संगठनों ने बनाया साझा मंच: 20 मई को मंत्रालय में सौंपेंगे ज्ञापन, क्रमोन्नति और पेंशन की मांग appeared first on Thepublic News.