4078145881738806504
14271021545470334915

छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. पश्चिमी विक्षोभ के असर से ठंडी और शुष्क हवाओं का उत्तर से आगमन बंद हो चुका है। इसके चलते प्रदेश में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 29 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में करीब 3-4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जा सकती है.

29 जनवरी को साफ रहेगा आसमान
मौसम विभाग के अनुसार, 29 जनवरी को प्रदेश में आकाश पूरी तरह साफ रहेगा. अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. साफ और शुष्क मौसम के चलते दिन में गर्मी महसूस होगी, जबकि रात का तापमान भी हल्का गर्म रह सकता है.

न्यूनतम तापमान में वृद्धि जारी
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण प्रदेश के न्यूनतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 1 फरवरी तक न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है. इसका सीधा असर सुबह और रात के समय की ठंडक पर पड़ेगा.

प्रदेश में रहेगा शुष्क मौसम
पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में शुष्क हवाओं का प्रभाव देखने को मिल रहा है.मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि आगामी सप्ताह में प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश या ठंडी हवाओं का कोई असर नहीं होगा. लोगों को सामान्य से अधिक गर्म दिन का अनुभव हो सकता है.

ठंडी हवाओं की कमी से बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर दिशा से आ रही ठंडी और शुष्क हवाओं का असर अब समाप्त हो गया है. इसका नतीजा यह होगा कि ठंडक में कमी आएगी और गर्मी का दौर शुरू होगा. जनवरी के अंत और फरवरी के पहले सप्ताह में गर्म मौसम के संकेत हैं. प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ ही तापमान में लगातार वृद्धि की संभावना है. लोगों को सुबह और रात की हल्की ठंड से राहत मिलेगी, लेकिन दिन में गर्मी का एहसास बढ़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *