Ravana Lanka Rare Tree Sita Ashoka: राजस्थान के उदयपुर में इन दिनों दुर्लभ श्रेणी का पेड़ सीता अशोक अपने पूरे शबाव पर खिला हुआ है. किंवदती है कि यह पेड़ रावण की लंका का दुर्लभ पेड़ है. लंका में सीता माता इस पेड़ की छांव तले बैठीं थीं. इस पेड़ के फूलों की महक से सीता माता के शोक का हरण हुआ था. जानें क्या है इस पेड़ की खासियत.