Earthquake in Vanuatu: प्रशांत क्षेत्र के वानुअतु में पिछले कुछ दिनों में दो बार भूकंप और दो चक्रवात आने के बाद इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. यहां लोगों को शुक्रवार तड़के दोहरे भूकंप का झटका लगा. इसके बाद उन्हें चक्रवात केविन के लिए रुकने के लिए कहा गया. शुक्रवार को आए 6.5 और 5.4 तीव्रता के भूकंप में किसी के हताहत होने की फिलहाल खबर नहीं है, लेकिन चक्रवात केविन के पोर्ट विला के करीब पहुंचने के साथ ही प्रधानमंत्री इश्माएल कलसाकाउ ने आपातकाल की घोषणा कर दी.