इन दिनों चर्चा है कि पिछले कुछ दशकों से देश के हजारों प्राचीन मूर्तियां, एंटीक्स और पेंटिंग्स देश से चोरी करके बाहर स्मगल हुईं. इन्हें मोटे दामों में दुनियाभर के म्युजियमों और गैलरीज को बेच दिया गया. पिछले कुछ दशकों में भारत से स्मगल हुए ज्यादातर प्राचीन प्रतिमाओं और सामानों के लिंक एक ही शख्स से जुड़ते हैं, वो है अमेरिकी नागरिक सुभाष कपूर.